Pratima Kushwaha joins BJP: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच राजनीतिक पाला-बदल का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रदेश की सियासत में एक और बड़ा झटका राजद (RJD) को लगा जब पूर्व आरजेडी नेत्री प्रतिमा कुशवाहा ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक विशेष “मिलन समारोह” में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और वरिष्ठ नेता संजय मयूख मौजूद रहे। दिलीप जायसवाल ने प्रतिमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि “आज बिहार की जनता परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुकी है। राजद में परिवार के बाहर किसी के लिए कोई जगह नहीं बची है। जनता जान चुकी है कि असली विकास मोदी की गारंटी और नीतीश कुमार के अनुभव में है।”
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रतिमा कुशवाहा ने मीडिया से कहा, “मैं छठी मइया से प्रार्थना करती हूं कि एनडीए की सरकार दोबारा बने ताकि बिहार में विकास का पहिया तेजी से घूमता रहे। राजद अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही, बाहरी लोगों के आने से परिवार और संगठन दोनों टूट चुके हैं। मैं अब उस राजनीति का हिस्सा नहीं रहना चाहती जो जनता की बजाय परिवार के हितों में सिमट गई है।”
अमित शाह ने खगड़िया की रैली से भरी सियासी हुंकार.. लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने राजद मुख्यालय पर लगाए गए “बिहार का नायक” पोस्टर का जिक्र करते हुए कहा, “तेजस्वी पहले ‘जननायक’ थे, अब खुद को ‘नायक’ बता रहे हैं। आने वाले दिनों में वो ‘खलनायक’ कहलाएंगे। जब वो नया पोस्टर लगाएंगे, तब हम नया गाना भी सुनाएंगे।”
जायसवाल ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “राजद और कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। वोट चोरी जैसे झूठे आरोप लगाकर वो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी कहां हैं, किसी को पता नहीं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के बीच सेवा और विकास के मुद्दों पर मजबूती से खड़े हैं।”






















