महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई है। महाकुंभ के सेक्टर 8 के एक शिविर में ये आग लगी है। हालांकि गनीमत ये रही कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। आज महाकुंभ में श्री कपि मानस मंडल शिविर के 2 टेंट में आग लगी थी, जिसे अग्निशमन यूनिट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बुझाया गया।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में इससे पहले 7 फरवरी को आग लगी थी। इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लगी थी। टेंट से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं थीं। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया था।
धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या… मुकेश सहनी ने योगी सरकार पर बोला हमला
इस दौरान शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लगी थी। टेंट में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी थीं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था। मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया था कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।