राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तारीख एकदम नजदीक है। इसकी जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। परिणीति और राघव की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ये दोनों 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी उदयपुर में होगी। बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को सेहराबंदी के बाद राघव चड्ढा नाव से लीला पैलेस अपनी दुल्हिनया को लाने जाएंगे। इसी बीच कहा जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन के घरवालों के बीच एक क्रिकेट मैच भी होगा। यह मैच दिल्ली में होगा और इसी के साथ ही शादी का जश्न धूमधाम से शुरू हो जाएगा।
परिणीति को दिल्ली एयरपोर्ट से लेने आए थे राघव चड्ढा
फिलहाल दोनों परिवार सिख धर्म के अनुसार होने वाले अरदास और कीर्तन के लिए दिल्ली में हैं। इसके बाद राघव-परिणीति अपने दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर पार्टी भी करेंगे। बीते दिन राघव परिणीति को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इन वीडियोज में राघव-परिणीति ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे। इस दौरान परिणीति ने राघव चड्ढा के नाम के पहले लेटर R लिखी हुई ब्लैक कैप लगाई हुई थी।