बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। मंत्री चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री की सभा बिक्रमगंज में प्रस्तावित है, जिसे लेकर एनडीए के सभी घटक दल और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।
विजय चौधरी ने बताया, “बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत है। सभी जिलों, विशेष रूप से रोहतास और आस-पास के क्षेत्रों से कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश भेज दिया गया है कि वे जनसभा में पहुंचकर इसे ऐतिहासिक बनाएं।”
सीएम नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष महत्व देते हैं और उन्होंने प्रदेश को उसका हक दिलाने की शुरुआत कर दी है। “बिहार अब कम संसाधनों के बावजूद तेज़ी से तरक्की कर रहा है और विकसित राज्यों को टक्कर दे रहा है। प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के काम से संतुष्ट हैं और उनकी प्रशंसा भी कर चुके हैं। जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वे नई सौगातों के साथ आते हैं,” उन्होंने कहा।
वहीं कांग्रेस द्वारा हाल ही में महिलाओं को ₹2500 देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय चौधरी ने कहा, “यह घोषणा तब होती है जब चुनाव नज़दीक होते हैं। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में महिलाओं के विकास के लिए ठोस कार्य किए हैं। महिलाओं का समर्थन एनडीए के साथ है और यह कांग्रेस भी जानती है।”
आपदा प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक
विजय चौधरी ने बताया कि हाल ही में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ और कटाव जैसी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पहले से तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने सभी स्पॉट की समीक्षा कर निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां कटाव की आशंका है, वहां तुरंत मरम्मत और रोकथाम के कार्य किए जाएं। मैं खुद इस बैठक में मौजूद था।”