पटना के गंगा घाटों पर इन दिनों तैयारी जोरों पर है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर साफ-सफाई से लेकर वॉच टावर, बैरिकेडिंग और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए हैं. पूजा समितियों को भी तैयारी में सहयोग के लिए शामिल किया गया है, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
पटना सिटी क्षेत्र के सुल्तानगंज थाना इलाके में आने वाले लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राय घाट, बालू घाट और घघा घाट का शनिवार को एडीएम अनिल कुमार और बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा कांत ठाकुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर वॉच टावर बनाने, गंगा तट पर चाली बिछाने, चेंजिंग रूम और चलंत शौचालय लगाने के निर्देश दिए.
गंगा के बढ़ते जलस्तर और मिट्टी के कटाव के कारण कई घाटों पर सीढ़ियां वर्टिकल हो गई हैं, जिससे व्रतियों को अर्ध्य देने में दिक्कत हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बालू से भरे बोरे डालकर सीढ़ीनुमा संरचना तैयार करने का निर्णय लिया है.





















