PM Modi Rally Motihari : आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाग लिया। यह बैठक छौड़ादानो के एक निजी सभागार में हुई, जहां भाजपा नेता एवं पूर्व प्रमुख गणेश प्रसाद यादव ने फूल-माला और शॉल भेंट कर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा, “18 जुलाई की जनसभा ऐतिहासिक होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी चंपारण और पूरे बिहार को कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सभा में शामिल कराकर इसे अभूतपूर्व सफलता दिलाएं।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि जनसभा की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे।
इस मौके पर भाजपा नेता और पूर्व प्रमुख गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि पहले ही नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को सभा में ले जाने का लक्ष्य तय किया गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि “अब जब केंद्रीय मंत्री स्वयं क्षेत्र में आए हैं, तो कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा देखने को मिल रही है। नरकटिया से करीब 50,000 से अधिक लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग ले सकते हैं।”