लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उनके द्वारा पूछे गए कई सवालों से भागते नजर आए। उनका जबाव बहुत ही कम शब्दों में रहा, उन्होंने किसी भी नेता को लेकर कोई कटाक्ष नहीं की। तेजस्वी द्वारा बाबा बागेश्वर का आमंत्रण ठुकराए जाने पर कहा कि जिसकी जहां आस्था है वो वहां जाएंगे, ये अपनी-अपनी सोच है। वहीं बाबा से मिलने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बाबा अभी पटना में है देखते है आगे क्या प्रोग्राम बनता हैं।
महावीर मंदिर पहुंचे बाबा बागेश्वर, मंदिर मे लगा समर्थकों का हुजूम
“2024 के चुनाव पर नहीं पड़ेगा कर्नाटक चुनाव का असर”
दरअसल एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे, इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल किए, जिसके जवाब से वो बचते दिखे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि तेजस्वी ने बाबा बागेश्वर का आमंत्रण ठुकराते हुए कहा कि वो वहां जाते है जहां विकास की बात की जाती है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी अपनी आस्था है, ये उनपे है वो कहा जाते है। वहीं तेजप्रताप के बाबा बागेश्वर के घेराव करने को लेकर कहा कि ये तो वहीं बताएंगे की घेराव करने के वक्त वो कहा थे और क्यूं नहीं आए। साथ ही कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है और मैंने हमेशा इस बात को कहा है कि हर चुनाव को इंडिविजुअली देखना चाहिए।
कर्नाटक में जिस तरह की परिस्थिति थी और जिस तरह के परिणाम आए, वह कर्नाटक तक ही सीमित है उसका कोई असर 2024 चुनाव पर नहीं पड़ेगा। जिस तरह का माहौल होगा, उसके स्वरुप पर तय होगा की कौन प्रधानमंत्री बनेगा।