RANCHI : भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला किया। झामुमो के खुद को गाजर मूली नहीं समझने वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो सचमुच का गाजर मूली है भी नहीं बल्कि गाजर मूली से उन्हें सीख लेनी चाहिए क्योंकि वे जमीन से जुड़े होते हैं। प्रतुल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद तो झामुमो के नेताओं को सत्ता का नशा हवा में उड़ा रहा है। प्रतुल ने शाहदेव ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में घपला, घोटाला, संवैधानिक मशीनरी, विधि व्यवस्था, महिला उत्पीड़न की जो स्थिति है उसमें राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प है।
पटना की बेटी आयशा ऐमन अपनी नई फिल्म में निभा रहीं बिहारी लड़की का किरदार
मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में छोटे शहरों के कलाकारों के लिए अपने लिए जगह बनाना किसी संघर्ष से कम...