प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय और बिहार सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। हवाई अड्डा मैदान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, साथ ही भागलपुर को बड़ी सौगात भी मिलने की संभावना है।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-75.png)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाला है। वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस विशाल सभा में आसपास के 13 जिलों से करीब तीन लाख किसानों को आमंत्रित किया गया है, जहां पीएम मोदी किसानों के कल्याण, समृद्धि और विकास पर चर्चा करेंगे। किसानों के जीवन को कैसे सरल बनाया जाए, इसे लेकर पीएम मोदी किसानों से बात करेंगे।”
राज्यसभा में भिड़ गए सत्ता पक्ष और विपक्ष…संविधान की प्रतियों से इलेस्ट्रेशन हटाए जाने का मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री 24 तारीख को बिहार आ रहे हैं। भागलपुर की धरती पर होने वाले इस दौरे की तैयारियों का समन्वय हमारे पदाधिकारी और मंत्री करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा।”
प्रगति यात्रा : सीएम नीतीश ने औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें दी
बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं । देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे और भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर होगा, जब देश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि प्रधानमंत्री बिहार की धरती से जारी करेंगे।