[Team Insider]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (Chittaranjan National Cancer Institute) के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
90 फीसद से अधिक आबादी को लगी पहली डोज – पीएम
इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत की 90% से अधिक आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है। केवल 5 दिनों में, 15-17 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को एक खुराक दी गई है।
घुटने के प्रत्यारोपण की लागत भी कम हुई- पीएम
पीएम ने कहा कि सरकार ने घुटने के प्रत्यारोपण की लागत भी कम कर दी है। इससे हमारे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से लाभ हुआ है। इससे 1,500 करोड़ रुपये की वार्षिक कटौती में मदद मिली है। पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ने 12 लाख गरीबों को मुफ्त डायलिसिस से मदद की है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले मरीज़ों को सस्ती और उत्तम सुविधा मिलेगी
कोलकाता में आज चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन हुआ है। इससे प.बंगाल और पूर्वी भारत के कैंसर मरीज़ों को सस्ती और उत्तम सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार के साथ मिलकर आने वाले दिनों में यहां कैंसर ट्रीटमेंट के लिए और नए संस्थान शुरू किए जाएंगे।