बैंकॉक: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक के ऐतिहासिक वाट फो मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा भी उनके साथ मौजूद थीं। पीएम मोदी थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं।
वाट फो मंदिर, जिसे ‘लेटे हुए बुद्ध का मंदिर’ भी कहा जाता है, बैंकॉक के फ्रा नाखोन जिले में स्थित एक प्रमुख बौद्ध मंदिर परिसर है। यह मंदिर अपनी 46 मीटर लंबी लेटे हुए बुद्ध की प्रतिमा के लिए विश्व प्रसिद्ध है। वाट फो को थाईलैंड में सार्वजनिक शिक्षा का सबसे पुराना केंद्र माना जाता है और इसे यूनेस्को ने अपनी मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड प्रोग्राम में शामिल किया है। यह मंदिर पारंपरिक थाई चिकित्सा और मसाज का भी केंद्र है, जहां आज भी इनकी शिक्षा दी जाती है।
यह दौरा भारत और थाईलैंड के बीच बढ़ते राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है। दोनों देशों ने हाल ही में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है। पीएम मोदी और थाई पीएम शिनवात्रा ने इससे पहले गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता भी की, जिसमें व्यापार, रक्षा और समुद्री सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।