प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी परिचायक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।
छठ पूजा की तैयारी शुरू, घाटों पर बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट
मरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर हाई टैरिफ लगाने को लेकर वो अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे हैं. यूएस सांसदों के एक समूह ने ट्रंप को पत्र लिखा है जिसमें उनसे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने आग्रह किया गया है. सांसदों का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन की टैरिफ नीतियों की वजह से भारत के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और रणनीतिक हितों को नुकसान पहुंच रहा है. पत्र में ये भी कहा गया है कि जो हालात बन रहे हैं, उससे हमें ही नुकसान हो रहा है.
अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य डेबोरा रॉस और कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने 19 अन्य कांग्रेस सदस्यों के समूह के साथ मिलकर राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ लगाए गए 50 प्रतिशत के शुल्क (टैरिफ) को फौरन पलटने की अपील की है. सांसदों का कहना है कि यह टैरिफ न सिर्फ भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं और निर्माताओं को भी गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.






















