RANCHI : रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा में बार-बार सेंध लग रही है। आज मंगलवार की सुबह रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर सूरज मुंडा नाम का एक कैदी फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स में अफरा तफरी मच गयी। बरियातू पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है। CCTV फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली है कि सूरज मुंडा 31 अक्टूबर की अहले सुबह दो से तीन बजे के बीच फरार हुआ है। डेढ़ माह में यह दूसरी घटना है जब रिम्स के कैदी वार्ड से कैदी फरार हुआ है। इससे पहले 12 सितंबर को रिम्स अस्पताल में इलाजरत वशीर नाम का कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया था।
पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर हॉस्टल में फायरिंग, नवादा के छात्र चंदन कुमार की मौत
पटना। राजधानी पटना में छात्र राजनीति और हॉस्टल वर्चस्व को लेकर एक बार फिर खून बहा है। सैदपुर छात्रावास, जो...