आईआईटी जैम 2022 की प्रवेश परीक्षा में नवादा जेल में बंद हत्या के आरोपी ने टॉप किया है। कैदी सूरज कुमार ने ऑल इंडिया 54वीं रैंक हासिल की है। आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में 54वीं रैंक लाने वाला सरूज नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसमा गांव का रहने वाला है। वह एक साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद है।

जेल में रहकर ही की परीक्षा की तैयारी
सूरज ने नवादा मंडलकारा में ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी की है। उसकी इस सफलता से पूरा परिवार खुश है। मां अनीता देवी ने बताया कि हमलोग बहुत खुश हैं। हमलोग चाहते हैं कि उसे जेल से आजाद किया जाए। वह देश को बहुत आगे ले जाएगा। वह आजाद होगा, देश को तरक्की की राह पर ले जाएगा। मां ने कहा कि मेरे बेटा निर्दोष है। उसे फंसाया गया है। मेरा बेटा वैज्ञानिक बनना चाहता है। वह अक्सर कहता है कि वह कुछ कर दिखाएगा।
अप्रैल 2021 को हुई घटना को लेकर जेल में है बंद
परिजनों ने बताया कि एक विवाद ने सूरज को उलझाकर रख दिया। गांव में रास्ता विवाद को लेकर अप्रैल 2021 को दो परिवारों में मारपीट हुई थी। इसमें संजय यादव बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी। तब मृतक के पिता बासो यादव ने सूरज, उसके पिता अर्जुन यादव समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 19 अप्रैल 21 को पुलिस ने सूरज समेत चार लोगों को जेल भेज दिया था। तबसे सूरज जेल में बंद है। उसने यह परीक्षा पिछले साल भी पास किया था। उस साल उसका रैंक 34 थी, मगर कॉलेज में दाखिला लेने के पहले ही उसे मामले में फंसाया गया और उसे जेल हो गया।
आईआईटी जैम क्या है
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) संयुक्त रूप से आयोजित करती है। IIT JAM स्कोर का उपयोग NITs, IIEST शिबपुर, SLIET पंजाब और IISERs सहित अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होता है।