बिहार की सियासी गर्मी के बीच कांग्रेस की स्टार प्रचारक और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने आज बेगूसराय के बछवारा में ज़बरदस्त जनसभा को संबोधित किया। मौसम की बाधा के बावजूद प्रियंका सड़क मार्ग से सभा स्थल तक पहुंचीं और वहां मौजूद भारी भीड़ से उत्साहपूर्वक संवाद किया। सभा के दौरान प्रियंका ने कहा, “बिहार में अब बदलाव की लहर चल रही है। जनता ऊब चुकी है इस सरकार से, हर तरफ निराशा और असंतोष है। लोग अब नयी सोच और नयी दिशा चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जब वह लोगों से मिल रही थीं, तो जनता अपने दुख-दर्द खुद बता रही थी। “लोग कह रहे हैं कि सरकार से भरोसा उठ चुका है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से सब परेशान हैं। अब जनता अपने अधिकार की लड़ाई खुद लड़ना चाहती है।” सभा के बाद प्रियंका गांधी देर शाम पटना एयरपोर्ट लौट आईं। उनके इस दौरे को कांग्रेस की ओर से बिहार में संगठन को मजबूत करने और चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
ओसामा शहाब के लिए रघुनाथपुर पहुंचे तेजस्वी यादव.. बोले- बस एक मौक़ा दीजिए, आपके लिए ही आया हूं
इस बीच, कांग्रेस नेता कृष्ण अल्लावरु ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी ने बिल्कुल सही कहा — बिहार में डबल इंजन नहीं, बल्कि सिंगल इंजन की सरकार चल रही है। मोदी और शाह ही हर निर्णय ले रहे हैं। परिणाम यह है कि अपराध, बेरोजगारी, पेपर लीक और महंगाई अपने चरम पर है।”
उन्होंने मोकामा गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि “आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह साबित करता है कि सरकार प्रशासनिक नियंत्रण खो चुकी है। अगर वोट चोरी से दोबारा यह सरकार आई तो बिहार की जनता का भविष्य अंधकारमय होगा।”
कृष्ण अल्लावरु ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा कि आयोग अब पहले जैसा स्वतंत्र नहीं रहा। “हर दिन नए सबूत सामने आ रहे हैं कि आयोग पर दबाव है। जब तक वोट चोरों को सत्ता से हटाया नहीं जाएगा, तब तक बिहार के युवाओं और बेरोजगारों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।”






















