वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के हरनाटांड़ स्थित एसएस हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Attack in Valmikinagar) ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की राजनीति पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पिछले 20 वर्षों से लगातार राजनीतिक अस्थिरता और विकासहीनता का दर्द झेल रही है, लेकिन अब वक्त आ गया है जब जनता को असली बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने मंच से कहा कि “चुनाव आते ही पैसों का वितरण शुरू कर दिया जाता है, लेकिन जब जनता की समस्याओं की बात आती है तो नेताओं को उनके दरवाज़े तक पहुंचने में पांच साल लग जाते हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को यह समझना होगा कि कुछ नोटों के बदले भविष्य नहीं बेचना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने भाजपा और जदयू गठबंधन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “आज बिहार की सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री के मंच पर मुख्यमंत्री तक को जगह नहीं मिलती, इससे साफ है कि राज्य की सत्ता पर किसी और का नियंत्रण है।”
Bihar Election 2025: अब तेजस्वी यादव ने किया बगहा को राजस्व जिला बनाने का वादा
प्रियंका गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं के रोजगार, किसानों की फसलों के उचित दाम और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बिहार को एक स्थायी विकास की राह पर ले जाएगी।
अपने भाषण में प्रियंका ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “पैसे उनसे ले लीजिए, लेकिन वोट महागठबंधन को दीजिए। क्योंकि यही गठबंधन जनता की आवाज़ बनकर आपके हक की लड़ाई लड़ेगा।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अब जागरूक होकर मतदान करना चाहिए और ऐसे नेतृत्व को चुनना चाहिए जो जनता के बीच रहे, न कि सिर्फ दिल्ली से आदेश ले। प्रियंका गांधी की इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। मंच से बार-बार “महागठबंधन ज़िंदाबाद” और “प्रियंका गांधी आगे बढ़ो” के नारे गूंजते रहे।






















