[Team Insider]: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) के आठवें सीजन में पटना पायरेट्स का जलवा दिखा है। शुक्रवार को इस टीम ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हरा दिया। पटना पायरेट्स ने 24 प्वाइंट की जगह 52 प्वाइंट हासिल किया है।
मैच का अगला कार्यक्रम
29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स
30 जनवरी : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज
पटना पायरेट्स के सदस्य
प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवर सिंह चवन, रोहित, संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष, साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो।