रांची: बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली इलाके में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इसमें सऊदी अरब में रहने वाला एक युवक संभल के सीओ अनुज चौधरी के एक बयान को लेकर लोगों की भावनाएं भड़काने की कोशिश करता नजर आ रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। दरअसल, संभल सीओ अनुज चौधरी के होली के रंगों से जुड़े एक बयान को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ। वायरल वीडियो में युवक कहता है, “दो महीने बाद हमारी बकरा ईद है। अगर किसी को ईद के रंगों से भी परेशानी है, तो वे भी बाहर न निकलें।”
इसके बाद वह अपशब्दों और गाली-गलौज का इस्तेमाल करता है। वीडियो में सीओ अनुज चौधरी की तस्वीर भी जोड़ी गई है। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और इसने विवाद को जन्म दे दिया है। शिकारपुर थाना पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद युवक की शिनाख्त कर ली। पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिखने वाला शख्स सल्लुदीन है, जो लंबे समय से सऊदी अरब में रह रहा है। साथ ही, यह भी पता चला है कि वीडियो पुराना हो सकता है। इसके बावजूद, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकारपुर सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो में एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। वीडियो के साथ लगाई गई तस्वीर से पता चला कि युवक शिकारपुर क्षेत्र का मूल निवासी है और वर्तमान में सऊदी अरब में रहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।