पंजाब के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह एक परिवार की झोली खुशियों से भर गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में उनका बिछड़ा हुआ बेटा मिल गया। सात साल बाद अपने बेटे को पाकर पूरा परिवार खुश है। वाक्या फरीदकोट अंतर्गत खटकड़ कलां का है, जहां भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
समारोह में टेंट लगा रहा था जसविंदर
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में जसविंदर टेंट लगा रहा था। जब पुलिस ने उससे पहचान पत्र मांगा तो उसने कहा कि उसके पास कुछ भी नहीं है। पुलिस को वह अपना नाम और गांव का नाम बताया। इस पुलिस ने फरीदकोट पुलिस से संपर्क किया। फरीदकोट पुलिस ने बताया कि जसविंदर सात साल से गायब है। उसके पिता का नाम शेर सिंहवाला है। पुलिस की सूचना पर बेटे से मिलने पूरा परिवार सीएम के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच गया। सभी जसविंदर को लेकर घर गए। परिवार ने बताया कि 21 साल की उम्र में वह 10 मार्च 2015 को सेना में भर्ती होने के लिए गया था। वहां से जसविंदर वापस नहीं आया। परिवार ने उसकी तलाश पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में की, लेकिन वह नहीं मिला था। जसविंदर की मां कुलविंदर कौर ने बताया कि मेरा इकलौता बेटा मुझे वापस मिल गया। सीएम के शपथ ग्रहण समारोह ने परिवार की खुशियां लौटा दीं।