पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान आज शपथ लेंगे। शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संरक्षक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे।
शुक्रवार को चुने गए थे विधायक दल के नेता
भगवंत मान शुक्रवार को विधायक दल के नेता चुने गए थे। इन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को 18, एसएडी को 4, भाजपा को 2 एवं अन्य को 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी। इस राज्य में बहुमत का आंकड़ा 59 है।
भगवंत मान की नवनिर्वाचित विधायकों से अपील
भगवंत मान ने दो दिन पहले ही अपने नवनिर्वाचित विधायकों से अपील की थी आप सब अहंकार नहीं करें। उनका भी सम्मान करें, जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया है। अपने क्षेत्र में खूब विकास करें। बहरहाल, भगवंत के शपथ ग्रहण समारोह को लेकेर डीजीपी, एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए 10 हजार जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस दिन सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Bihar Board इंटर परीक्षार्थियो के लिए बड़ी खबर, यहां जानें रिजल्ट