[Team Insider]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उबाल थम नहीं रहा है। गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री ओपी सेनी को घेर लिया। उग्र कार्यकर्ता उनकी कार पर चढ़े गए। इसके बाद ओपी कार से बाहर निकले और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने दिया। कांग्रेसी नेता ओपी सोनी द्वारा मोदी जिंदाबाद का नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीएम की सुरक्षा चूक मामले की जांच को बनी कमेटी
बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच कमेटी बना दी है। इसके अलावा पंजाब सरकार ने एक भी एक जांच कमेटी बनाई। जबकि वहां के एसएसपी को बुधवार को ही सस्पेंड कर दिया गया है। इस प्रकरण में भाजपा को पंजाब में अकाली दल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह का समर्थन मिल रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस के भी दो नेता अपनी सरकार को इसके लिए दोषी बता रहे हैं। सुनील जाखड़ और मनीष तिवारी लगातार पंजाब सरकार की कमी बता रहे हैं।