पंजाब विधानसभा चुनाव का परिणाम इस बार कई इतिहास लिख गया। इस चुनाव में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार ने कांग्रेस नेता एवं कैबिनेट मंत्री को 36 हजार वोटों से शिकस्त दी। 27 साल की उम्र में विधायक बनीं नरिंदर कौर भराज ने 116 नए विधायकों के साथ अपने पद की शपथ ली हैं।
किसान परिवार से हैं नरिंदर कौर
27 वर्षीय नरिंदर कौर किसान परिवार से हैं। इनके पिता खेतों में हर दिन काम करते हैं। नरिंदर ने 2014 में राजनीति में कदम रखा था। विधायक पद की शपथ लेने के बाद अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ सेल्फी लीं। बता दें इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत हसितल की है। इनमें से 11 विधायक 35 साल से कम उम्र के हैं।