बिहार के सीमांचल क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित सपना पूर्णिया एयरपोर्ट एक बार फिर समयसीमा के जाल में फंस गया है। पहले तय की गई 30 अगस्त की डेडलाइन पर अंतरिम टर्मिनल का काम पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में नई तारीख 5 सितंबर तय की। इस बैठक में उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई और कहा कि पूर्णिया के लोगों की उम्मीदों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Bihar Election: चुनाव से पहले ललन सिंह और अनंत सिंह का रोड शो.. टिकट की दावेदारी करेंगे पक्की !
गौरतलब है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया हवाई अड्डे से फ्लाइट सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस उद्घाटन के साथ ही पूर्वोत्तर बिहार और सीमांचल के लिए लंबे समय से उठ रही हवाई सेवा की मांग पूरी होगी। बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग समन्वय के साथ समय पर काम पूरा करें ताकि नई समयसीमा तक उड़ानों का परिचालन शुरू हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विमानन कंपनियों के साथ एमओयू और चिह्नित स्थलों का हैंडओवर तुरंत निपटाया जाए।

इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पीएम मोदी की निगरानी में चल रहे इस प्रोजेक्ट में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एएआई अधिकारियों ने जानकारी दी कि सर्दियों में धुंध और कोहरे से उड़ानों पर असर न पड़े, इसके लिए रनवे पर कैट-2 लाइट लगाना अनिवार्य है। इसके लिए 16 एकड़ अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने भरोसा जताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरुआती चरण में पटना, दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी जैसी जगहों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया अगले दो दिनों में शुरू कर दी जाएगी। एयरपोर्ट चालू होने से न केवल सीमांचल बल्कि पूरे पूर्वोत्तर बिहार को राजधानी और मेट्रो शहरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी और यह एयरपोर्ट नेपाल और पूर्वोत्तर भारत के लिए भी एक रणनीतिक हब के रूप में विकसित हो सकता है।

पूर्णिया एयरपोर्ट की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। इसमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, आईजी विनय कुमार, पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त राजेश कुमार, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत और एएआई के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।






















