पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी-सीमांचल वासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 10 साल पहले जिस एयरपोर्ट को लेकर घोषणा की थी, उसका आज शुभारंभ कर दिया है। अब बिहार में पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया मिलाकर कुल चार एयरपोर्ट हो गए। पूर्णिया एयरपोर्ट कोलकाता के बाद पूर्वी भारत का भी सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन गया है। आज पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान भी भरी गई। इस कदम को सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रथ पर सवार होकर जनसभा स्थल पर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने दो हाथ जोड़कर सभी लोगों को नमन किया। इसके बाद पूर्णिया के कलाकार किशोर कुमार राय ने उन्हें पूरन के पत्ते और मखाना से बनी तस्वीर भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी का स्वागत किया। कहा कि पूर्णिया वासियों को एयरपोर्ट की सौगात देने पर मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी के मंच पर पहुंचे पप्पू यादव.. प्रधानमंत्री से कर दी बड़ी मांग
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी देश के साथ-साथ अब बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि वह पूर्णिया पधारे हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी बिजली, रेलवे, नगर विकास से संबंधित 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। इस सभी योजनाओं की लागत करीब 40 हजार करोड़ है। इन सभी योजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ हो गया है। अब देखिए इस क्षेत्र के लोगों केा कितना फायदा मिलता है। अब बिहार में तो सब काम कर ही दिया गया है।
इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए फिर से कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था। बीच में यह लोग गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे थे। अब गड़बड़ करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। यहां पर सब काम हुआ और आगे भी होगा। सीएम नीतीश ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाए।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बजट में बिहार वासियों के लिए बहुत कुछ दिया। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश और बिहार के लिए इतना कुछ किया है कि आप सभी लोगों को यह सब याद रखना चाहिए। इन्होंने जितना काम किया है कि आप सभी लोगों को इन्हें खड़े होकर प्रमाण करना चाहिए। आप सब खड़े हो जाएगा। अब बिहार बहुत आगे जाएगा।






















