Purnea-Delhi Flight Start: बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए यह त्योहारी सीजन खुशखबरी लेकर आया है। लंबे इंतजार के बाद अब पूर्णिया से दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा 26 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और इसका संचालन देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo Airlines) करेगी। खास बात यह है कि उड़ान सेवा की शुरुआत छठ महापर्व के दिन हो रही है, जिससे दिल्ली और आसपास के राज्यों में रहने वाले हजारों बिहारी प्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी.पी. गुप्ता ने बताया कि इंडिगो की यह उड़ान रोजाना संचालित होगी। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, विमान दिल्ली से सुबह 10:45 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:50 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। वापसी में यह फ्लाइट दोपहर 1:50 बजे पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होगी और शाम 3:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। एयरलाइन ने शुरुआती किराया यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किफायती रखा है और टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
यह कदम सीमांचल क्षेत्र के लिए आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब तक पूर्णिया और आसपास के जिलों — कटिहार, किशनगंज, अररिया, सहरसा और सुपौल — के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने के लिए पटना या बागडोगरा का सहारा लेना पड़ता था। इस नई हवाई सेवा से यात्रा का समय और खर्च दोनों में भारी कमी आएगी।
जानकारों का मानना है कि यह फ्लाइट न केवल सीमांचल की जनता के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास के नए अवसर भी खोलेगी। पूर्णिया को जल्द ही पूर्वोत्तर भारत के लिए “एयर कनेक्टिविटी हब” के रूप में विकसित करने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके तुरंत बाद 17 सितंबर से कोलकाता, और 18 सितंबर से अहमदाबाद के लिए नियमित उड़ानें शुरू हो गईं।
शुरुआती चरण में कोलकाता और अहमदाबाद रूट्स पर यह सेवा सप्ताह में चार दिन उपलब्ध थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते इसे अब डेली ऑपरेशन में बदल दिया गया है। इन उड़ानों को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है — अब तक हजारों यात्री इन रूट्स पर यात्रा कर चुके हैं। इसी सफलता के बाद इंडिगो ने दिल्ली के साथ-साथ जल्द ही हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
सीमांचल के लोगों के लिए यह सेवा इसलिए और खास है क्योंकि हर साल छठ महापर्व पर दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों से बिहार लौटने वाले प्रवासियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ट्रेन और बसों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दिल्ली-पूर्णिया सीधी फ्लाइट से न सिर्फ सुविधा बढ़ेगी बल्कि यात्रा का अनुभव भी बेहद सहज होगा।




















