Purnia Airport Inauguration: बिहार के सीमांचल क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जो न सिर्फ इस इलाके के लिए बल्कि पूरे पूर्वी बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल के विकास, व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। वहीं उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 या 11 सितंबर को पूर्णिया पहुंचकर एयरपोर्ट और आसपास की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले 8 सितंबर को तय था, लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वे पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके आगमन पर सबसे पहले अंतरिम टर्मिनल भवन का निरीक्षण होगा। इसके बाद वे परोरा स्कूल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास योजनाओं से जुड़े स्टॉल का अवलोकन करेंगे। साथ ही गोकुलपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पटना लौट जाएंगे।
Babubarhi Vidhansabha: जेडीयू का मजबूत गढ़.. आरजेडी की चुनौती और 2025 के चुनावी समीकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर का दौरा सीमांचल की राजनीति और विकास दोनों दृष्टिकोणों से अहम माना जा रहा है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी चुनापूर एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर द्वारा शीशाबाड़ी जाएंगे, जहां एक विशाल जनसभा आयोजित होगी। इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस ऐतिहासिक मौके की तैयारी में जुटी हुई हैं। शीशाबाड़ी में हेलीपैड निर्माण तेजी से चल रहा है, वहीं सभा स्थल पर पांच बड़े हैंगर बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों की भीड़ और सुरक्षा दोनों का बेहतर प्रबंधन किया जा सके। पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है और ट्रैफिक पुलिस ने वीआईपी और आम जनता के लिए अलग-अलग रूट चार्ट तैयार किए हैं।
जनसभा स्थल पर पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है। कसबा, डगरूआ लेन, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल समेत करीब 17 स्थानों पर वाहन पार्किंग की सुविधा होगी। अनुमान है कि सीमावर्ती जिलों के लोग बसों के जरिए बड़ी संख्या में पूर्णिया पहुंचेंगे।






















