विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और नागरिक उड्डयन मंत्री भी साथ हैं। उन्होंने एरपोर्ट का जायजा भी लिया। इसके साथ ही 6580 करोड़ की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं और 45 हजार करोड़ की विभिन्न स्थानीय योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
Kanti Vidhansabha 2025: समीकरण बदलेंगे या फिर दोहराएगी राजनीति इतिहास?

पूर्णिया से कई जिलों को सौगात देंगे पीएम मोदी
भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और आईएंडडी, पूर्णिया में सीमेन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3×800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सुपौल और कटिहार जिले में आईएंडडी और एसटीपी कार्य की आधारशिला रखेंगे। पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5920 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराएंगे।






















