पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को जदयू के एमएलसी नीरज कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें भेजे गए धमकी भरे वीडियो को नीरज कुमार ने बनवाया था। इस वीडियो में लॉरेंस गिरोह का नाम लिया गया था। पप्पू यादव का दावा है कि नीरज कुमार और पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने मिलकर उनकी जान से खिलवाड़ करने की साजिश की है।
शुक्रवार को पप्पू यादव ने रेड वैल्वेट होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने इस मामले के बारे में विस्तार से बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साथ रामबाबू यादव भी मौजूद थे, जो कथित तौर पर लॉरेंस गिरोह के नाम से धमकी देने वाले वीडियो में पकड़े गए थे। रामबाबू ने खुलासा किया कि उसे राघोपुर से चुनाव लड़ने का लालच दिया गया था और बदले में दो लाख रुपये दिए गए थे ताकि वह पप्पू यादव को धमकी देने वाला वीडियो जारी कर सके। रामबाबू ने यह भी बताया कि इस मुलाकात की व्यवस्था राजद नेता हरिकांत सिंह ने की थी, जिन्होंने उसे जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार से मिलवाया था।
इन आरोपों के जवाब में जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता। उन्होंने पप्पू यादव के आरोपों को नकारते हुए कहा कि ये लोग बेतुकी बातें कर रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा, “बिहार में कानून का राज है, और अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे सजा मिलेगी और जेल जाना पड़ेगा।”
रामबाबू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उसे वीडियो जारी करने के बदले दो लाख रुपये दिए गए थे और जदयू प्रवक्ता ने उसकी जिंदगी बदलने का वादा किया था, जिससे वह इस साजिश का हिस्सा बना।
यह मामला अब बिहार की राजनीति में नया मोड़ ले सकता है, क्योंकि पप्पू यादव के आरोपों और जदयू नेता के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अब देखना होगा कि इस विवाद में आगे क्या कार्रवाई होती है और इसकी जांच में क्या नए तथ्य सामने आते हैं।