JAMSHEDPUR: मानगो थाना अंतर्गत आजादनगर रोड नंबर दो में कपाली अलीनगर निवासी मो. सिंकदर ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया। हालांकि आस-पास मौजूद लोगों ने पानी की मदद से आग को बुझाया और तत्काल उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया।
सूचना पाकर सिकंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। सिकंदर कान्वाई चालक है। उसके साथी रमजान ने बताया कि वह और सिकंदर बात कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद वह पेट्रोल लेकर आया और अपने शरीर पर छिड़ककर आग लगा ली। फिलहाल सिकंदर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।




















