बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, लेफ्ट दलों सहित) ने आखिरकार सीट शेयरिंग का फॉर्मूला घोषित कर दिया है। कुल 243 सीटों पर गठबंधन लड़ने का दावा करते हुए आरजेडी को 143 सीटें, कांग्रेस को 61, सीपीआई-एमएल को 20, वीआईपी को शेष मिलने की बात कही गई है। लेकिन दिलचस्प और चिंताजनक मोड़ यह है कि गठबंधन के घटक दलों ने कुल 252 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, यानी 243 सीटों के मुकाबले 9 अतिरिक्त। इससे करीब 9 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के घटक दल ही आपस में टकरा रहे हैं, जबकि इनके सामने एनडीए का मजबूत उम्मीदवार खड़ा है।
राजद — 143
कांग्रेस — 61
CPI ML — 20
CPI — 09
CPM — 04 और
VIP पार्टी –15 सीट
विधानसभा की 9 सीटों पर महागठबंधन में फाइट है .. किसी विधानसभा में राजद और कांग्रेस तो किसी पर कांग्रेस और VIP और किसी पर LEFT और कांग्रेस आमने-सामने अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है।






















