बिहार की सियासत में चुनावी तापमान लगातार बढ़ता जा हा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है।
राबड़ी देवी ने सवाल उठाया कि अगर एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों में सचमुच बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया होता, तो अब प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बार-बार रैलियां करने की जरूरत क्यों पड़ती? उन्होंने कहा, “अगर बिहार में विकास हुआ है, तो फिर इतना प्रचार क्यों करना पड़ रहा है? जनता को बार-बार समझाने की कोशिश क्यों करनी पड़ रही है? क्या ये सब सही लग रहा है?”
राबड़ी देवी का यह बयान तब आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार रैलियां कर रहे हैं और एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है क्योंकि इतने सालों के शासन के बावजूद राज्य की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की जनता को सिर्फ सपने दिखाए लेकिन ज़मीनी हकीकत नहीं बदली। राबड़ी देवी ने कहा, “लोग अब एनडीए से नाराज़ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी जनता में असंतोष है। जनता ही मालिक है और इस बार वो बदलाव लाने के लिए तैयार है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संपत्तियां निजी हाथों में बेच दीं। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर दिया। सारा पैसा जनता से निकलकर मोदी के घर जा रहा है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार के कार्यकाल में 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, लेकिन उसकी जांच तक नहीं हुई।

राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बिना दोष सिद्ध हुए ही सजा दी गई, जबकि असली भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि वे अदालत में अपनी लड़ाई लड़ेंगी और न्याय जरूर मिलेगा। राबड़ी देवी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने का निर्णय पूरी तरह सही है। उन्होंने कहा, “वो अपना हक़ ले रहे हैं। उन्हें चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है।”






















