भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा नीतीश कुमार के सीएम चेहरे को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह तो नीतीश कुमार को तय करना चाहिए कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं। राबड़ी देवी ने स्पष्ट किया कि राजद के लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं, बल्कि बिहार की जनता असली मुद्दा है।
किस सरकार की उपलब्धि गिना रहे.. राज्यपाल के अभिभाषण पर तेजस्वी यादव का तंज
वहीं राबड़ी देवी ने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का महज गुणगान करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी राज्यपाल आए हैं, सबका भाषण एक जैसा ही होता है। इसमें कोई नया तथ्य नहीं है, सिर्फ सरकार की प्रशंसा होती है। जब 2025 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर पूछा गया तो राबड़ी देवी ने कहा कि जनता तय करेगी कि बिहार का नेतृत्व कौन करेगा। हमारे चाहने से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।
दलित समागम : मांझी के मंच पर एक मिनट नहीं टिके सीएम नीतीश.. 15 सेकंड भाषण देकर भागे
भाजपा कहती है कि तेजस्वी यादव जेल जाएंगे, इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि भेज दो तेजस्वी यादव को जेल, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव भी निर्दोष हैं और भाजपा सिर्फ हमें परेशान करने का काम कर रही है। राबड़ी देवी ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है।