दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को नौकरी के बदले जमीन (Land For Job) देने के कथित घोटाले पर सुनवाई हुई। इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी की ओर से बचाव पक्ष ने जोरदार दलीलें पेश कीं। राबड़ी देवी ने साफ कहा कि उन्होंने जमीन खरीदी थी और उसके लिए बाकायदा पैसे दिए थे। उनके मुताबिक, किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्योंकि यह एक वैध लेन-देन था।
राबड़ी देवी ने अदालत में यह भी स्पष्ट किया कि किसी आरोपी को इस सौदे से कोई फायदा नहीं पहुंचाया गया और न ही किसी को नौकरी दिलाने के लिए जमीन ली गई। उनके वकील ने कोर्ट से कहा कि सीबीआई को पहले यह साबित करना होगा कि वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ था। बचाव पक्ष का कहना है कि जांच एजेंसी के आरोप महज अनुमानों पर आधारित हैं और तथ्यात्मक प्रमाण पेश नहीं किए गए।
नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही BJP.. अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है: कन्हैया कुमार
यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में है क्योंकि इसमें बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं। कोर्ट में सुनवाई के बाद अब नजरें बुधवार, 20 अगस्त की तारीख पर टिक गई हैं, जब आरोपों पर विस्तार से दलीलें सुनी जाएंगी। इस पूरे घटनाक्रम पर बिहार और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में हलचल बनी हुई है।






















