बिहार की राजनीति में राष्ट्रगान विवाद अब नए मोड़ पर पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान हिलने-डुलने और हंसने को लेकर विपक्ष हमलावर है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश पर करारा तंज कसते हुए उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दे डाली।
राबड़ी देवी का तगड़ा वार – “अगर दिमाग काम नहीं कर रहा तो बेटे को सीएम बना दें”
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा तो वे अपने बेटे (निशांत कुमार) को मुख्यमंत्री बना दें।
राष्ट्रगान के दौरान हिलने-डुलने और हंसने का वीडियो बना चर्चा का विषय
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते और हिलते-डुलते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार दिया और नीतीश के इस्तीफे की मांग कर दी।
तेजस्वी यादव का हमला – “पीएम मोदी बताएं कि उनके लाडले सीएम पर क्या कार्रवाई होगी?”
इस मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लाडले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। अब प्रधानमंत्री इस पर क्या कहेंगे? ‘भारत माता की जय’ बोलने वाली भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम कहां हैं? उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान कर रहा है। पीएम मोदी ने अब तक इस पर एक ट्वीट तक नहीं किया।