कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद राहुल गांधी एकदिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे हैं। 19 दिन के अंदर यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी पटना पहुंचे हैं। स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया गया था। जगलाल चौधरी दलित समाज से आते हैं। आने वाले समय में बिहार में विधानसभा चुनाव है। इन्हीं सब को देखते हुए राहुल गांधी आज कार्यक्रम में शामिल हो रहे।
राहुल गांधी का आरोप: सत्ता और कॉरपोरेट के गलियारों में दलितों की आवाज़ गुम
राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंच चुके हैं। आजादी के परवाने कार्यक्रम के तहत पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती का आयोजन किया गया है? बिहार कांग्रेस के इस आयोजन में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Live : स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में पहुंचे राहुल गांधी… दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी जाति जनगणना नहीं कराना चाहती। लेकिन मैं दलित ओबीसी आदिवासी को उनकी भागीदारी दिलवाना चाहता हूं। जातीय गणना बता देगा कि दलित, आदिवासी, जनरल वर्ग कौन है। फिर हम हिंदुस्तान के सारे संस्थान की लिस्ट निकालेंगे, फिर उसमें पता लगाएंगे कि उसमें असलियत में दलितों, ओबीसी की कितनी भागीदारी है।
पावर स्ट्रक्चर और मीडिया में दलितों की भागीदारी नहीं : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में किये गये जातिगत सर्वेक्षण से पता चला है कि 88 प्रतिशत गरीब आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों से आती है। उन्होंने कहा कि बिहार के आंकड़े देश की वास्तविक तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं, हमें तो यह भी अंदाजा नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हालत में रह रही है। गांधी ने कहा कि यह कदम देश का “एक्स-रे” करेगा और सभी को सही आरक्षण, अधिकार और हिस्सेदारी प्रदान करेगा।