लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार (Rahul Gandhi Bihar Meeting) में ताज़ा राजनीतिक समीकरणों के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के नव-निर्वाचित कांग्रेस विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक की। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद यह बैठक पार्टी के लिए केवल समीक्षा सत्र ही नहीं बल्कि अगले राजनीतिक अध्याय की सड़क तैयार करने का प्रयास माना जा रहा है।
बैठक में शामिल बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन की स्थिति पर खुलकर चर्चा के लिए विधायकों को बुलाया है। उन्होंने माना कि चुनाव में कई स्तरों पर चूक रही है, जिसका विश्लेषण कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ताकि पार्टी राज्य में मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके। उन्होंने साफ संकेत दिया कि पार्टी अब जमीनी स्तर पर व्यापक फेरबदल और सक्रियता की दिशा में कदम बढ़ाने वाली है।
पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने सबको लगाया फोन.. पहुंचे सभी विधायक
वहीं कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी पार्टी नेतृत्व के संदेश को दोहराते हुए कहा कि बैठक में आने वाले दिनों के कार्यक्रमों और भविष्य के राजनीतिक रोडमैप पर विस्तार से बातचीत होगी। उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस चुनावी हार के कारणों की गहराई से जांच करेगी और उस रणनीति को बदलेगी जिसने जनता के बीच अपेक्षित प्रभाव नहीं दिखाया।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व वाली गठबंधन की उम्मीदों को करारा झटका लगा। 20 साल से सत्ता में रही सरकार पर जनता ने फिर भरोसा जताया और विपक्ष की रणनीति पूरी तरह विफल साबित हुई।






















