कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी 15 मई 2025 को बिहार के दौरे (Rahul Gandhi Bihar Visit) पर आ रहे हैं। उनसे पहले दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि उनका कार्यक्रम पटना और दरभंगा दोनों स्थानों पर तय किया गया है। पटना में राहुल गांधी एक विशेष फिल्म स्क्रिनिंग में भाग लेंगे, जबकि दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
पटना में ‘फुले’ फिल्म देखेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी पटना के एक सिनेमाघर में ज्योतिराव फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ को देखने के लिए पहुंचेंगे। इस फिल्म के माध्यम से राहुल गांधी का उद्देश्य दलित समाज के महापुरुषों के विचारों को सम्मान देना और उनके योगदान को रेखांकित करना है। पटना में फिल्म स्क्रीनिंग कत्य्क्रम को लेकर कृष्णा अल्लावरू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया है।
पटना के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी सीधे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को जनता के सामने रखेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की न्याय संवाद यात्रा भी शुरू होगी।