नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर आम से लेकर खास लोग तक दुख जता रहे हैं और रेलवे ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जिससे इस भगदड़ के पीछे का कारण पता चल सके। इस बीच कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कई लोगों की मौत और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है।
सरकार लीपापोती करने… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर अखिलेश और तेजस्वी ने सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
कुछ भी हो महाकुंभ जाना है… बिहार के स्टेशनों पर उमड़ रही ‘जानलेवा’ भीड़
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।
दोषियों पर कार्रवाई होगी… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर भाजपा नेता दी सफाई
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में बिहार के भी नौ लोगों की मौत हो गई है।






















