Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को उन्होंने बिना सीधे तौर पर नाम लिए आयोग पर बड़ा हमला बोला और कहा कि “चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा।” उनका यह बयान उस वक्त आया है जब विपक्ष लगातार कथित वोट चोरी और चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुद्दा उठा रहा है।
बिहार में राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह, वोटर अधिकार यात्रा घुसपैठिया बचाव यात्रा
दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी हाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का 36 सेकेंड का वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि “सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी।” इस वीडियो में वह कथित तौर पर वोटरों की सूची से नाम हटाए जाने की प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाते दिख रहे हैं। राहुल गांधी का यह कहना कि “चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा” सीधे तौर पर चुनाव आयोग की भूमिका पर कटाक्ष माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार शाम को भी राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर युवाओं और छात्रों से अपील की थी कि वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करें। उन्होंने लिखा था कि देश के युवा और जेन-जेड वोट चोरी रोकेंगे और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा करेंगे। उनके इस बयान ने विपक्षी राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है, जबकि सत्तापक्ष इसे कांग्रेस का हताशा भरा बयान बता रहा है।






















