बिहार की राजनीति (Bihar Politics) इन दिनों एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जहां लगातार भीड़ जुटा रही है, वहीं उनके बयानों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। पटना के गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही दरभंगा में कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ गाली-गलौज की गई, जिसके विरोध में यह FIR दर्ज कराई गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन है, जिस पर सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 11वें दिन मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां उन्होंने जारंग हाई स्कूल मैदान में बड़ी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “नरेंद्र मोदी वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं और चुनाव आयोग इसमें उनकी मदद करता है।” उनके इस बयान ने पहले से ही विवादों से घिरी राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर दिया है।






















