देश में अभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का माहौल है। वैसे तो चार राज्यों में चुनाव प्रक्रिया में मतदान पूरा हो चुका है। लेकिन तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार की प्रक्रिया मंगलवार, 28 नवंबर को समाप्त हो गई। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी है। जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है, उसमें दो में कांग्रेस को अपनी सरकार बचानी है। जबकि अन्य तीन राज्यों में कांग्रेस को विरोधियों से सरकार छीननी है। नतीजा 3 दिसंबर को आने वाला है और तभी पता चलेगा कि कांग्रेस की मुहिम कितनी सफल हुई है। लेकिन इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे की योजना सामने आ गई है।
9 दिसंबर से 4 देशों की यात्रा पर राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 दिसंबर को विदेश दौरे पर जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी इस दौरे में चार अलग अलग देशों में जाएंगे। इसमें सिंगापुर के साथ राहुल गांधी के इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया दौरे का कार्यक्रम है। राहुल गांधी सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं।