पटना में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान ने बिहार की सियासत में नया भूचाल ला दिया है। राहुल गांधी ने कहा था कि “अगर यह बम फूटा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का सामना करने लायक नहीं रहेंगे।” उनके इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया और कड़ा हमला बोला। वहीं राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए पलटवार किया है।
राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि “राहुल केवल वही कहते हैं जिसमें सच्चाई और दम होता है।” उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोला और आरोप लगाया कि जनता अब वोट चोरी से पूरी तरह जागरूक हो चुकी है। उनके अनुसार गांव-गांव में लोग असली सच को समझने लगे हैं। सुरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री की सभाओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि “महिलाओं को मात्र 500 रुपये देकर भीड़ जुटाई जाती है।” तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे पर चुप्पी साधने के सवाल पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि यह गठबंधन का आंतरिक मामला है और चुनाव से पहले सब स्पष्ट कर दिया जाएगा।
Bihar Politics: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर NDA नेताओं ने किया पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी पटना में राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा और मीडिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “मीडिया को इंतजार करना चाहिए और समझना चाहिए कि राहुल गांधी किस संदर्भ में यह बात कह रहे हैं।” दिग्विजय सिंह ने भाजपा और जदयू पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार पर बयान देने वाली सरकार की ही छत्रछाया में अधिकारियों के घरों से करोड़ों की बरामदगी हो रही है। जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार उनके लिए शिष्टाचार बन चुका है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़ बिजनेस पार्टनर की तरह काम कर रहा है। हर जिले में कमीशन एजेंट सक्रिय हैं जो वसूली का खेल चला रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “जिस दल की ताकत ज्यादा होगी, मुख्यमंत्री उसी का चेहरा होगा और सही समय पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।” गृह मंत्रालय द्वारा घुसपैठियों के मुद्दे पर की गई कार्रवाई को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “जब अमित शाह खुद गृह मंत्री हैं तो उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि देश में घुसपैठिए आए ही कैसे।”






















