केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Union Minister Lalan Singh) आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वह बिहार आ रहे हैं। आने के बाद वह अपने लोगों के साथ अपने संगठन के साथ बातचीत करेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे।
वहीं ललन सिंह से जब पूछा गया कि चारा घोटाले में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करके सरकारी खजाने में डालने की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही है जब चारा घोटाला हुआ तो उनकी संपत्ति जब्त होगी और जिन लोगों ने बिहार के खजाने को लूटा है उनको सजा हुई है तो अब राज्य सरकार अपने खजाने को वापस लेने के लिए कोर्ट में गई है।
“बउआ-बचवा” बनाम “लालू का प्रोडक्ट” : सम्राट चौधरी का हमला, तेजस्वी यादव का पलटवार!
वहीं वक्फ बिल के विरोध में पटना में हुए धरना प्रदर्शन में लालू-तेजस्वी के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि लालू जी को और तेजस्वी जी को वहां जाकर बहस नहीं करना है। वक्फ बिल पर बहस लोकसभा और राज्यसभा में होगी। वक्फ बिल एक कानून है जिसपर सड़क में नहीं संसद में ही बहस होगी।
राहुल गांधी को लोकसभा में नहीं बोले दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह गेस्ट आर्टिस्ट हैं, गेस्ट की तरह आते हैं गेस्ट की तरह चले जाते हैं। जब सदन में रहेंगे तभी न उन्हें बोलने दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक के नेता शकील अहमद खान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जाहिल कहे जाने पर कहा कि छोड़िये कौन क्या बोलता है। इसे क्या फर्क पड़ता है।