कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एस.के.एम हॉल में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने गलती से जगलाल चौधरी को “जगत चौधरी” कह दिया।
जैसे ही उन्होंने यह कहा, सभा में मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें टोकते हुए सही नाम बताया— “जगत नहीं, जगलाल चौधरी हैं!” राहुल गांधी ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और “सॉरी” कहकर सही नाम से संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण को आगे बढ़ाया और स्वर्गीय जगलाल चौधरी के योगदान पर चर्चा की।
कौन थे स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी?
स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले जगलाल चौधरी का जन्म 5 फरवरी 1895 को बिहार के सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मीटेपुर गांव में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव में पूरी करने के बाद उन्होंने 1914 में पटना कॉलेज से आईएससी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया।
हालांकि, जब वे एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में थे, तभी महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के आह्वान पर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और देश की आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। 1921 के असहयोग आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया।