मुजफ्फरपुर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पहुंची तो पूरा मैदान लोगों की भीड़ से भर गया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जिस गुजरात मॉडल की बात की जाती है, वह असल में “चोरी का मॉडल” है और अब यह वोट चोरी के रूप में पूरे देश में लागू हो चुका है।
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक किस्सा साझा किया जिसने उनकी बातों को और तीखा बना दिया। उन्होंने कहा कि जब वे यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे थे, तो रास्ते में उन्हें छह साल के बच्चों का एक समूह मिला। उन बच्चों ने उन्हें देखकर कहा— “नरेंद्र मोदी वोट चोर”। राहुल ने कहा कि यह स्थिति बताती है कि वोट चोरी का मुद्दा अब इतना गहरा हो चुका है कि छोटे-छोटे बच्चे भी इसे समझने लगे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी अगले 40 साल तक सत्ता में रहेगी। राहुल ने सवाल उठाया कि जब राजनीति में अगले दिन का भी भरोसा नहीं होता, तो अमित शाह को अगले 40 साल का भविष्य कैसे मालूम? उन्होंने आरोप लगाया कि यह भविष्यवाणी इसलिए की गई, क्योंकि बीजेपी को पहले से पता है कि वोट चोरी के जरिये चुनाव नतीजे अपने पक्ष में किए जाएंगे।
कांग्रेस सांसद ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय सभी ओपिनियन पोल अलग तस्वीर दिखा रहे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी पहले से ही 300 सीटों की जीत का दावा कर रहे थे और वही नतीजे आए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा वोट चोरी का मॉडल गुजरात से शुरू हुआ और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया।
Voter Adhikar Yatra: मुजफ्फरपुर में जमकर बरसे राहुल गांधी.. BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां वोटर लिस्ट की जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं। एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख फर्जी वोट मिले और हजारों डुप्लीकेट नाम भी पकड़े गए। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी चुनाव चोरी हुए हैं और वे इसके सबूत देश के सामने लाएंगे।
सभा में राहुल गांधी ने संविधान को “हमारी आत्मा की किताब” बताते हुए कहा कि इसमें हर नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया गया है। लेकिन बिहार में हाल ही में 65 लाख वोट काटे गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा असर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों पर पड़ा है। जबकि अमीर और प्रभावशाली वर्गों के वोट सुरक्षित रहे।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने नया कानून बनाकर चुनाव आयुक्तों को किसी भी कानूनी कार्रवाई से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ईमानदारी से हो रहा है, तो फिर चुनाव आयोग को जवाबदेही से मुक्त करने की क्या जरूरत थी? उनके मुताबिक, “नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतते हैं और इसमें चुनाव आयोग उनकी मदद करता है।”






















