CWC Meeting LIVE: कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंचे। उनके एयरपोर्ट पहुंचते ही समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से सीधा राहुल गांधी सदाकत आश्रम पहुँचे, जहाँ उन्होंने महात्मा गाँधी और इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पे मलायर्पण किया। उसके बाद CWC की बैठक के लिये सभी नेताओं के साथ अंदर चले गए।
महागठबंधन आज जारी करेगा विशेष घोषणा पत्र.. शकील अहमद बोले- जल्द होगा CM फेस का ऐलान
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से पहले राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान उनके साथ संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे। बैठक से पहले हुई इस बातचीत को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें बिहार कांग्रेस की रणनीति और आगामी राजनीतिक हालात को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। CWC की बैठक को कांग्रेस के लिए निर्णायक मोड़ बताया जा रहा है, जिसमें कई बड़े प्रस्ताव पारित हो सकते हैं।
CWC मीटिंग में राहुल गांधी की एंट्री, कांग्रेस नेताओं ने नीतीश सरकार और BJP पर कसा तंज
कांग्रेस आज अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में कर रही है। खास बात यह है कि इस बैठक में “तेलंगाना मॉडल” पर चर्चा होगी। दरअसल, तेलंगाना में जब कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक की थी, उसके बाद पार्टी वहां सत्ता में लौटी थी। अब बिहार में भी कांग्रेस उसी फार्मूले को आज़माने की तैयारी में है। कांग्रेस का साफ संदेश है कि अब पार्टी बिहार की राजनीति में हाशिए पर नहीं रहेगी। वह खुद को केंद्र में स्थापित करने और अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश करेगी।






















