Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की सामूहिक हत्या (Mass Murder in Purnia) के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर उनका दुख साझा किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दियाक्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि, 6 जुलाई की रात पूर्णिया के रानीपतरा टेटगामा गांव में एक महादलित परिवार (Dalit Family) के पांच सदस्यों (तीन महिलाएं और दो पुरुष) को गांव वालों ने ‘डायन’ (Witchcraft Allegations) के झूठे आरोप में पीट-पीटकर मार डाला और फिर शवों को जला कर नजदीकी तालाब में फेंक दिया।
पीड़ित परिवार की सीता देवी पर गांव वालों को लंबे समय से ‘डायन’ होने का संदेह था। हाल के महीनों में गांव में कुछ बच्चों की मौत के बाद यह अफवाह फैल गई कि सीता देवी ही इन मौतों के लिए जिम्मेदार है। इसी आरोप में 40-50 लोगों के एक हुजूम ने परिवार पर हमला बोल दिया।
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की 5 मिनट तक बात
इस मामले में राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से करीब 5 मिनट तक फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्रवाई (Police Investigation) के बारे में पूछताछ की। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को हर संभव कानूनी और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भी इस बातचीत में शामिल रहे।