हाजीपुर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी की हालिया योजना पर तीखा हमला बोला है, जिसमें सैनेटरी पैड की पैकिंग पर राहुल गांधी की तस्वीर छापी गई है। इस योजना को लेकर पासवान ने इसे “शर्मनाक” और “राजनीतिक स्टंट” करार दिया। चिराग पासवान ने कहा, “कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन अब वह इस प्रकार के सस्ते प्रचार के लिए गिर रही है। सेनेटरी पैड जैसी चीज़, जिसे लेकर आज भी समाज में सहजता नहीं है, उस पर अपनी तस्वीर लगाना चुनावी फायदा उठाने की घटिया कोशिश है। यह हमारी संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ है।”
उन्होंने कहा कि भारत आज भी पूरी तरह से पश्चिमी संस्कृति में नहीं ढला है और भारतीय समाज में कुछ विषय ऐसे हैं जिन पर आज भी खुले तौर पर बातचीत नहीं होती। उन्होंने कहा “हम लोग भारतीय संस्कार को मानने वाले लोग हैं। आज भी कई विषय ऐसे हैं जिन्हें लेकर हम सहज नहीं होते। सेनेटरी पैड के ऊपर राहुल गांधी की तस्वीर लगाना हमारी समझ से परे है। पासवान ने कांग्रेस पर महिलाओं की जरूरतों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस योजना के जरिए महिलाओं की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। पब्लिसिटी के लिए किसी भी हद तक गिर जाना निंदनीय है।”
Gopal Khemka Murder Case : सड़क पर उतरेगी कांग्रेस.. तेजस्वी ने कहा- कोई जंगलराज नहीं कहेगा
इसके अलावा, महाराष्ट्र के ठाणे में एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि “मराठी में बात न करने पर किसी व्यक्ति के साथ मारपीट होना अत्यंत दुखद और निंदनीय है।” उन्होंने कहा कि भारत की हर भाषा देश की खूबसूरती है, लेकिन जब कोई बाहर से आया व्यक्ति किसी क्षेत्रीय भाषा को नहीं समझता, तो यह असहिष्णुता दिखाना अनुचित है।मातृभाषा गर्व की बात है, लेकिन हमें इतना संवेदनशील होना चाहिए कि हम दूसरों की परिस्थितियों को भी समझ सकें। भारत को विभाजित करने की बजाय हमें इसे भाषाओं, संस्कृतियों और विचारों के संगम के रूप में देखना चाहिए।