SIR के खिलाफ बिहार में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हो गई है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा हो रही है। इसमें लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी सासाराम में मंच पर पहुंचे, वोट अधिकार यात्रा में महागठबंधन की राजद और लेफ्ट के भी नेता पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने मंच से बोलना शुरू किया। राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया, कहा- आपको डॉक्टर ने बाहर जाने को मना किया था, लेकिन आप यहां हमारे लिए फिर भी आए। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

बिहार में वोट चोरी होने नहीं देंगे.. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में गरजे तेजस्वी यादव
राहुल गांधी ने कहा- आपका मूड कैसा है? ठीक है? ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। हिंदुस्तान में RSS और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है। हर चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीतते हैं। महाराष्ट्र में सारे के सारे ओपिनियन पोल्स में इंडिया गठबंधन को जीतता हुआ बताया गया। लोकसभा चुनाव के समय हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में चुनाव जीतता है। उसके बाद उसी चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन चुनाव जीतता है। हमने पता लगाया कि उसी महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए।
‘वोट अधिकार यात्रा’ में नेताओं का संबोधन शुरू.. मंच पर खरगे-लालू समेत सभी बड़े नेता मौजूद
राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले में कहा कि इनकी साजिश है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नए वोटर जोड़ कर चोरी करें, लेकिन बिहार की जनता ये नहीं करने देगी। पहले देश को पता नहीं था कि कैसे वोट की चोरी होती है, लेकिन हमने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा दिया कि कैसे चोरी होती है। NDA अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आपका वोट चोरी किया जाता है और आपका पूरा धन 5 से 6 अरबपतियों को दिया जाता है। हमने लोकसभा में 50 परसेंट आरक्षण की दीवार तोड़ने को कहा, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दबाव में कहा कि जाति जनगणना करेंगे। लेकिन वो ऐसा सही से नहीं करने वाले हैं। लेकिन हम सरकार में आने पर ऐसा करवाएंगे, वोट चोरी रुकवाएंगे।






















