प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर की जनसभा में दिए गए ऊर्जावान भाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे ‘खोखला भाषण’ कहा। इसके जवाब में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और नेहरू परिवार पर तीखा हमला बोला। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने कहा कि ये लोग नमक हराम हैं। देश का खाते हैं और पाकिस्तान-चीन का गुणगान करते हैं।
राहुल गांधी ने मोदी पर दागे सवाल, पीएम को बताया ‘खोखला’
राहुल गांधी ने बीकानेर रैली के बाद एक प्रेस बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का भाषण केवल भावनात्मक था, उसमें कोई ठोस जवाब नहीं था। उन्होंने तीन बड़े सवाल उठाए और कहा कि पीएम भारत की गरिमा और सम्मान से समझौता कर रहे हैं।
भाजपा का पलटवार: कांग्रेस नेताओं की ‘विदेशपरस्ती’ पर सवाल
दिलीप जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि “नेहरू परिवार को गुलामी की आदत लग गई है। इनका झुकाव चीन और पाकिस्तान की तरफ ज्यादा रहता है। ये लोग कभी भी भारत के हित की बात नहीं करते।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब इन चेहरों को पहचान चुकी है, और 2024 लोकसभा और 2025 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह से खारिज कर देगी।